Ayodhya News: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर
Published at 22 Sep, 2023 Updated at 22 Sep, 2023
अयोध्याः बीते दिनों सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीश मारा गया। वहीं उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। इनके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में एसओ पूराकलंदर रतन शर्मा व दो सिपाहियों के घायल होने की भी खबर है। यह मुठभेड़ थाना पूराकलंदर के छतिरवा पारा कैल मार्ग पर हुई है।
यह है पूरा मामला
30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे महिला सिपाही खून से लथपथ हालत में मिली थी। ट्रेन के अयोध्या जंक्शन पहुंचने पर यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने महिला सिपाही को पहले श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर सिपाही को दर्शननगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जब वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो महिला सिपाही को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..UP News: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में यूपी देश में अव्वल,...
कांस्टेबल की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई। वह सुल्तानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। आरोपी अनीश महिला कांस्टेबल से ट्रेन में सफर के दौरान छेड़खानी कर रहा था। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथी आजाद और विशम्भर दयाल के साथ मिलकर उन्हें मारपीटकर मरणासन्न कर दिया। अगले स्टेशन पर जब ट्रेन धीमी हुई तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। उनकी तलाश में एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें लगी थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान स्टेशन पर सिपाही की कोई गतिविधि नहीं मिली। महिला सिपाही की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सिपाही के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से वार के निशान थे। गाल और आंखों पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)