फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

AAP Workers Protest
AAP-Workers-Protest Delhi Excise Policy Case- नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली-पुणे-मुंबई में AAP का जोरदार प्रदर्शन जारी हे। वहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय तक पहुंचने के लिए डीडीयू मार्ग पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की, हालांकि, वे सफल नहीं हुए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प देखने को मिली।

आप का भाजपा हमला

बता दें कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय और कालकाजी विधायक आतिशी भी सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं। इस दौरान गोपाल राय ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राय ने कहा, ''बीजेपी और प्रधानमंत्री के निर्देश पर ईडी ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की थी और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ईडी को उनके घर से कुछ नहीं मिला, फिर उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया? ये भी पढ़ें..सीएम सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई कल, फैसले पर टिकीं निगाहें

शराब घोटाला मामले आप के दूसरे बड़े नेता की हुई गिरफ्तारी

सूत्रों की मानें तो संजय सिंह को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इस मामले में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई. आपको बता दें कि संजय सिंह को बुधवार को वित्तीय जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा उनके आवास पर की गई मैराथन तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के बाद कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार होने वाले संजय सिंह आम आदमी पार्टी के दूसरे बड़े नेता हैं, जिन्हें इस साल फरवरी में सीबीआई और मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं और इसमें संजय सिंह का नाम भी शामिल है। ईडी का मनी लॉन्ड्रिंग मामला पिछले साल अगस्त में उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित अनियमितताओं की शिकायत पर दर्ज की गई सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)