'INDIA' गठबंधन में पड़ी दरार ! दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर AAP-कांग्रेस में छीड़ी जुबानी जंग
Published at 17 Aug, 2023 Updated at 17 Aug, 2023
नई दिल्लीः दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व की एक बुधवार को अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने स्पष्ट कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी या फिर गठबंधन की कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में कांग्रेस का राजधानी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला गठबंधन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस ने दिल्ली में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो उसके साथ गठबंधन करने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस को अपना रुख स्पष्ट करने की जरूरत है। आप का यह बयान कांग्रेस नेता अलका लांबा के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने उन्हें 2024 के चुनावों के लिए सभी सात सीटों पर तैयारी करने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर सफाई दी कि आप के साथ गठबंधन पर ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। कांग्रेस ने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर टिप्पणी करने वाले लोग पार्टी की ओर से बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं। विवाद तब खड़ा हुआ जब कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कांग्रेस आलाकमान और दिल्ली इकाई के बीच एक बैठक के बाद कहा कि नेताओं को सभी सात लोकसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है।
ये भी पढ़ें..BJP की महिला विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, MLA बोलीं- बदनाम करने की साजिश
अलका के बयान के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेता एक बार फिर पार्टी नेतृत्व के साथ दूसरे दौर की बातचीत के लिए गए। दूसरी बैठक के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, मुझे लगता है कि आप में लोग अपरिपक्व हैं। अगर वे मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर इतना बड़ा फैसला लेना चाहेंगे तो भगवान भी उन्हें नहीं बचा सकते। उन्होंने कहा कि बयान देने वाले ने मुझसे साफ कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई (आप के साथ गठबंधन पर या सभी सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के आदेश पर)। बाबरिया ने कहा, ''अगर किसी ने मीडिया में बयान दिया है, जैसा कि उन्होंने मुझे स्पष्ट किया है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और मीडिया को भी यह समझना चाहिए कि वे इतने बड़े मुद्दे पर टिप्पणी करने में सक्षम नहीं हैं।''
INDIA बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं-प्रियंका कक्कड़
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अलका के बयान को 'अपरिपक्व' बताया है। आप सूत्रों ने कहा कि अगर कांग्रेस दिल्ली की सभी सात सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला करती है तो पार्टी विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला पार्टी नेता लेंगे। प्रियंका कक्कड़ ने बताया, 'यह कांग्रेस ही थी जिसने दिल्ली में गठबंधन बनाने के लिए आप से संपर्क किया था क्योंकि उनका दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि हमने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के बयान का अवलोकन किया है। अगर कांग्रेस ने सचमुच दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तो विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं होगी। फिर भी अंतिम निर्णय पार्टी नेता ही लेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए कांग्रेस मुख्यालय में यह बैठक बुलाई गई थी।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)