फीचर्ड मनोरंजन

Koffee With Karan 7: करण जौहर के सवालों पर भड़के आमिर खान, खोली शो की पोल

karan-johar-min

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सुपरस्टार आमिर खान फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ में अगले अतिथि के रूप में नजर आएंगे। बता दें, करीना कपूर खान और आमिर खान एक साथ बहुचर्चित फिल्म लाला सिंह चड्ढा में साथ नजर आएंगे। इस एपिसोड में करीना कपूर खान और आमिर खान दोनों ने खुलकर अपने विचार रखें और मजकिया अंदाज में सारे सवालों के जवाब दिए। इस एपिसोड के जारी प्रोमो में देखा जा सकता है कि करण जौहर करीना से पूछते हैं, बच्चों के बाद गुणवत्तापूर्ण सेक्स मिथक या वास्तविकता?

करीना मजाक में उसे वापस देती है और कहती है, तुम्हें नहीं पता होगा। करण फिर जवाब देते हैं, मेरी मां यह शो देख रही है और आप सभी मेरी सेक्स लाइफ के बारे में बुरी तरह से बात कर रहे हैं। जिस पर आमिर का चुटीला जवाब देते हैं, तुम्हारी मां को तुम्हारे दूसरे लोगों के यौन जीवन के बारे में बात करने में कोई आपत्ति नहीं है। एक सेगमेंट में आमिर करीना से पूछते हैं कि आप मेरे बारे में ऐसा क्या बर्दाश्त करती हैं जो आप दूसरों में बर्दाश्त नहीं करेंगी। करीना कहती हैं, 100-200 दिन एक फिल्म बनाने के लिए तो वहीं अक्षय कुमार 30 दिनों में खत्म करते हैं। आमिर फिर करीना से उनके फैशन सेंस को रेट करने के लिए कहते हैं, जिस पर अभिनेत्री ने ‘कभी खुशी कभी गम’ से अपने भीतर के प्रतिष्ठित चरित्र पू को चैनल किया और कहा, माइनस।

ये भी पढ़ें..कॉमनवेल्थ गेम्स : गोल्ड जीतने वाले अचिंत्य का संघर्षपूर्ण रहा सफर

इसके बाद आमिर खान ने करण जौहर पर भड़कते हुए कहा कि जब भी आप अपना शो करते हैं, कोई न कोई रोता है। यह सबके कपड़े उतारता ही रहता है। इस बात को सुनकर करण जौहर हंसने लगते हैं। ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…