फीचर्ड मनोरंजन

नागा चैतन्य की सक्सेस पार्टी में शामिल हुए आमिर खान, सामंथा की गैरमौजूदगी ने खड़े किये सवाल

nagachaitny_311

मुंबईः नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अभिनेत्री पत्नी सामंथा अक्किनेनी के साथ अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच नागा चैतन्य की फिल्म ‘लव स्टोरी’ 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साईं पल्लवी लीड रोल में हैं। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज के बाद नागा चैतन्य ने घर पर एक सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भी शिरकत की।

इस दौरान नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन और भाई अखिल अक्किनेनी भी इस पार्टी में मौजूद थे। पार्टी में केक कटिंग कर सभी ने सक्सेस पार्टी मनाई। पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पार्टी में शामिल सभी लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, पार्टी से सामने आई नागा चैतन्य की इस फोटो में उनकी पत्नी सामंथा अक्किनेनी नजर नहीं आईं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फिर हंगामा होने लगा है।

यह भी पढ़ें-भगत सिंह की जयंती पर कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया और...

नागा चैतन्य की इस बड़ी सफलता के लिए रखी गई पार्टी में सामंथा अक्किनेनी का शामिल न होना एक बार फिर इनके बीच तनाव का इशारा दे रहा है। वहीं नागा चैतन्य के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ अभिनय करते नजर आयेंगे। फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की साल 1994 में रिलीज हुई हिट फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ पर आधारित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)