नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने साबरमती आश्रम से जुड़ा 20 साल पुराना एक वीडियो जारी किया और कहा कि इस वीडियो को देखकर देश की जनता को शर्म आएगी।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो के जरिए एलजी पर आरोप लगाया कि 20 साल पहले साबरमती आश्रम में मेधा पाटकर पर हमला करने वाले हिंसक गुट के नेता रहे एक व्यक्ति को दिल्ली में एक जिम्मेदार पद पर बिठाया गया है। आरोपी नंबर 4 भी। इतने गंभीर आरोप के बाद भी उन्हें दिल्ली का एलजी बनाया गया था।
सिंह ने कहा कि एलजी कोर्ट की कार्यवाही से भाग रहे हैं। वे जानते हैं कि सजा मिलेगी। सिंह ने सवाल किया है कि जिस व्यक्ति ने साबरमती आश्रम में हिंसा भड़काई। क्या ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के एलजी के रूप में बने रहना चाहिए? क्या मैं ऐसे शख्स की अर्जी कोर्ट में नहीं लाऊंगा?
वहीं आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एलजी न तो संविधान का पालन करते हैं और न ही कोर्ट का सम्मान करते हैं। वे खुद को राज्यपाल से ऊपर और राष्ट्रपति से नीचे मानते हैं, इसलिए अदालती कार्यवाही में भाग लेने से छूट के लिए शपथ पत्र देते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी से आपराधिक छवि वाले एलजी को पद से हटाने की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)