
आगराः जर्मनी की वॉन वेलेक्स कंपनी ने आगरा में दो फुटवियर इकाईयों का शुभारंभ करने में सफलता हासिल की है। कोरोना काल में सरकार के निवेश प्रोत्साहन से जुड़े प्रयासों का असर रहा कि यहां दो हजार युवाओं के रोजगार का रास्ता खुल गया है।
आगरा में इन दिनों लोग काफी खुश हैं। इसका कारण है कि यूपी की सरकार ने यहां के युवाओं को रोजगार का बेहतरीन अवसर प्रदान कर दिया है। जिले में दो कंपनियों की स्थापना एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क में करना इतना आसान नहीं था। कोरोना की भयावहता किसी से छिपी नहीं है। बताया जा रहा है कि इआट्रिक इंडस्ट्रीज ग्रुप के साथ कंपनियों की साझेदारी की गई हैं। इन दोनों इकाईयों में 2,000 रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं और लाखों जोड़ी जूतों की वार्षिक उत्पादन क्षमता है।
\विभिन्न चरणों में तीन परियोजनाएं शुरू करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इन पर लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा। भविष्य में लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने मंगलवार 3 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से इन इकाईयों का उद्घाटन कर इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। इकाईयों के संचालन के शुभारंभ की घोषणा मेट्रो शूज लिमिटेड के अध्यक्ष रफीक ए. मलिक, डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने की।
यह भी पढ़ें:नोएडा में बनेगा डाटा सेंटर पार्क
जेवर और मथुरा के दिन भी बहुरेंगे
ईआट्रिक इंडस्ट्रीज के सीईओ आशीष जैन से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौजूदा परियोजना में जर्मन प्रौद्योगिकी और यूपी के जन सांख्यिकीय लाभांश के तालमेल का एक अनुपम उदाहरण है। परियोजना के अधीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अनुसंधान, विकास, विपणन और उत्पादन ईआट्रिक इंडस्ट्रीज के सहयोग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वॉन वेलेक्स द्वारा 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जेवर (यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में दिसंबर 2020 तक एक नई उत्पादन इकाई स्थापित करने की योजना है। इसी तरह कोसी-कोटवान मथुरा में 7.5 एकड़ में एक और विनिर्माण इकाई प्रस्तावित है।