प्रदेश

Shimla: सेब लदा ट्रक हुआ बेकाबू, कई गाड़ियों को मारी टक्कर, छह लोग घायल

car-truck-min

शिमला : राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में सोमवार को सेब से लदे एक ट्रक (truck) ने कोहराम मच दिया। भट्टाकुफर फल मंडी के पास दोपहर डेढ़ बजे के करीब ट्रक (UP25 BT-7349) ने नियंत्रण खोया और कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं छह लोग जख्मी बताए गए हैं। एक घायल की हालत गम्भीर है और उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें..Goa Illegal Bar: बेटी पर अवैध बार चलाने के आरोप पर…

सेब से लदे ट्रक (truck) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ वाहनों के परखच्चे उड़ गए। गनीमत यह रही कि ट्रक (truck) की चपेट में आये ज्यादातर वाहन सड़क किनारे पार्क थे। इस कारण जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रारंभिक पड़ताल के मुताबिक ट्रक की ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है। ढली पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। हादसे के कारण सड़क पर वाहनों का जाम लग गया।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि ट्रक (truck) के नियंत्रण खोने से हादसा हुआ है। ट्रक सेब से लदा था। लगभग छह लोग चोटिल हुए हैं। कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। ट्रक (truck) चालक से पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…