क्राइम राजस्थान

बस ने साइकिल सवार को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग, किया प्रदर्शन

blog_image_66509f25160b6

हनुमानगढ़: जंक्शन सिटी थाना क्षेत्र के मक्कासर गांव में शुक्रवार को राजस्थान लोक परिवहन बस ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की, आग लगा दी और शव के साथ सड़क पर बैठ गए। हनुमानगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से समझाइश की। मांगें मानने के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने दिया। हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सड़क पर लगाया जाम

हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ जा रही राजस्थान लोक परिवहन बस ने मक्कासर की गली नंबर 5 पर साइकिल चला रहे उसी गांव निवासी बलकार सिंह (55) पुत्र सुखदेव सिंह को कुचल दिया। हादसे के बाद जब काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। यात्रियों को उतारने के बाद उन्होंने बस में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के शव लेकर सड़क पर बैठ जाने से लंबा जाम लग गया। ग्रामीणों ने कहा कि वे सार्वजनिक परिवहन बस को मक्कासर से नहीं गुजरने देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बसों की गति कम करने, मृतक के परिवार को मुआवजा देने और बस चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान जंक्शन सिटी थाना और टाउन थाना पुलिस सहित आरएसी के जवान मौके पर तैनात रहे।

ग्रामीणों से बातचीत के बाद एसडीएम दिव्या चौधरी ने बताया कि मक्कासर गांव से लोक परिवहन बसों का आवागमन बंद करने पर सहमति बनी है। स्पीड ब्रेकर बनाने और वाहनों की गति कम करने की मांग भी मान ली गई है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना और अन्य माध्यम से सहायता देने की सरकार की मांग पर सहमति जताई है। बस चालक के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने पर भी सहमति बनी है।

पुलिस के देरी से पहुंचने से गुस्साए ग्राणीम

हनुमानगढ़ जिला परिषद सदस्य मनीष गोदारा ने कहा कि पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। आज फिर राजस्थान लोक परिवहन की तेज रफ्तार बस ने धीमी गति से जा रहे एक किसान भाई को कुचल दिया। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन वह देर तक नहीं पहुंची। तब तक ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने आगजनी शुरू कर दी। अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो यह घटना नहीं होती।

यह भी पढ़ेंः-महिला समेत तीन चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे, दो लाख रुपए बरामद

जंक्शन सिटी थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने पुलिस के देर से पहुंचने की बात से इनकार करते हुए कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई मोहर सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए थे। मृतक बलकार सिंह खेती करता था। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। बेटा गुरप्रीत भी खेती के काम में पिता का हाथ बंटाता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)