राजस्थान Featured

गले में फंसा कच्चे मीट का टुकड़ा, मौके पर युवक की मौत

raw meat stuck in the throat

डूंगरपुर: बकरे के मीट के एक टुकड़े ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल, उसने बकरा काटते समय कलेजी का कच्चा पीस चबा लिया था। वह पीस गले में अटकने से युवक की सांस रुक गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा मामला डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके के हडमतिया गांव का है। 

गले में फंसा मीट का टुकड़ा 

 वहीं मामले की जानकारी देते हुए दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि, हडमतिया निवासी नारायण पुत्र कचरा परमार ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया है कि, उसका भाई रूपसी परमार गांव के पास बकरे काटने का काम करता है। वह मंगलवार शाम को बकरा काट रहा था। इस दौरान उसने कच्चे मीट का पीस कलेजी खा ली। मीट का वह पीस उसके गले में अटक गया। उसे सांस नहीं आने से उसकी तबीयत बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में खूनी खेल ! लाठी डंडों से पीट-पीटकर की तीन लोगों की हत्या

सांस नहीं आने से वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर दोवड़ा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)