Rubina Dilaik Pregnant: मुंबईः टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। रूबीना और अभिनव के घर में किलकारी गूंजने वाली है। रूबीना दिलैक ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी (Rubina Dilaik Pregnant) का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वह अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में रूबीना का बेबी बंप भी साफ दिखायी दे रहा है। हालांकि बीते दिनों एक्ट्रेस की तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस यह कयास लगा रहे थे कि रूबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं। लेकिन कपल ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी। शनिवार को रूबीना और अभिनव ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर यह गुड न्यूज दी है। तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा कि हमने वादा किया था कि जब से हमने डेटिंग शुरू की, शादी की और अब हम एक साथ दुनिया का पता लगाएंगे और अब एक परिवार के रूप में जल्द ही छोटे यात्री का स्वागत करेंगे। कपल के फैंस इन फोटोज के जरिए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
विदेश में छुट्टियां मना रहा कपल
एक्ट्रेस रूबीना दिलैक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला के साथ कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी छुट्टियों की झलकियां सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर रही थीं। साथ ही वह फोटो और वीडियो में अपने बेबी बंप को छुपाए रखने का भी ख्याल रख रही थीं। लेकिन नेटिजन्स की नजरें काफी तेज हैं, एक्ट्रेस के सबकुछ छिपाने की कोशिश के बाद भी फैंस ने नोटिस किया था कि रूबीना प्रेग्नेंट हैं और अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।
ये भी पढ़ें..ब्लू हाई स्लिट गाउन में Malaika Arora ने बरपाया हुस्न का...
शादी के पांच साल बाद बनने वाली हैं मां
एक्ट्रेस रूबीना दिलैक दिलैक ने 21 जून 2018 को टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ शिमला में शादी की थी। दोनों टीवी जगत के मशहूर कलाकार हैं। रूबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में खुलासा किया था कि शो में प्रवेश करने से पहले शुक्ला के साथ उनकी शादी टूट रही थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तलाक लेने से पहले उन्होंने एक-दूसरे को छह महीने का समय दिया था। हालाँकि, शो के बाद उन्होंने अपनी शादी जारी रखने का फैसला किया जबकि उनके पति ने कहा कि कोई तलाक नहीं हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)