मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश को मिली सौगात, आम लोगों के लिए भी सुगम हुई हवाई यात्रा : तोमर

E6aD9yZVIAQDllX

नई दिल्ली: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि उड़ान योजना के चलते आम लोग भी सुगमता के साथ हवाई यात्रा कर पा रहे हैं। केन्द्र सरकार लगातार इस योजना के विस्तार पर काम कर रही है। उन्होंने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में नई हवाई सेवाएं शुरू की हैं। इससे लिए वे प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि यह उड़ान योजना ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद के शुरू की गई है। इसका फायदा प्रदेश के आम लोगों को तो मिलेगा ही, साथ ही प्रदेश में व्यापार की नई संभावनाएं बढ़ेंगी और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल के बीच बढ़ी तकरार, स्वीकृति के लिए अड़े केजरीवाल

बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से ग्वालियर से पांच शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया, उसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की थी। इसे उन्होंने आज पूरा किया। केंद्र सरकार ने 27 अप्रैल, 2017 को उड़ान योजना की शुरुआत की थी, ताकि आम लोग भी सुगमता के साथ हवाई यात्रा कर सकें। इस योजना के तहत छोटे शहरों और बड़े शहरों व महानगरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जा रहा है।