छत्तीसगढ़

प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों का तबादला, लिस्ट जारी

tamilnadu-police
कांस्टेबल

रायपुरः बिलासपुर संभाग और अम्बिकापुर में पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियो का तबादला किया है । छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है, जब एक साथ उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक तक कुल 999 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। साथ ही सरगुजा संभाग एसपी ने 4 प्रधान आरक्षक और 37 आरक्षकों का तबादला किया है।

ये भी पढ़ें..IND-NZ टी20: JSCA स्टेडियम में 18 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच, कोविड टेस्ट प्रमाण दिखाना होगा अनिवार्य

वहीं कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने भी 272 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया है। तबादला सूची में 5 एएसआई, 15 हेड कॉन्स्टेबल सहित 272 पुलिसकर्मी शामिल है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बघेल ने कुछ दिनों पहले आईएएस और आईपीएस अफसरों से पुलिस कान्फ्रेंंस में ने कहा था कि ढ़ाई साल से ज्यादा कोई भी, कहीं पर भी पदस्थ नहीं रहेगा। सीएम बघेल ने यह भी कहा है कि अफसर से लेकर अर्दली तक किसी एक स्थान पर अधिकतम ढ़ाई साल ही रह सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)