नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ गौरवशाली वर्ष पूरे होने के मौके पर आज (सोमवार) भाजपा देश के सभी राज्य मुख्यालयों में प्रेस वार्ता करेगी। इस दौरान देश के नागरिकों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के प्रमुख नेता केंद्र की पूर्ण, कार्यान्वित और निर्माणाधीन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। बाकी राज्यों में बीजेपी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
केंद्रीय मंत्रियों में निर्मला सीतारमण मुंबई, पीयूष गोयल जयपुर और स्मृति ईरानी रोहतक, मीनाक्षी लेखी बेंगलुरु, हरदीप सिंह पुरी लखनऊ, अनुराग ठाकुर अहमदाबाद, अश्विनी वैष्णव गुवाहाटी, भूपेंद्र यादव भोपाल, अर्जुन राम मेघवाल हैदराबाद, मनसुख मंडाविया कोलकाता, जितेंद्र सिंह चेन्नई, गजेंद्र सिंह पटना में भाजपा के संवाददाता सम्मेलन साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें..Akshara Singh New Song: ‘प्यार एक धोखा’ में देखने लायक है अक्षरा सिंह का स्वैग, रिलीज होते ही हुआ वायरल
पीएम मोदी अजमेर में 31 मई को करेंगे बड़ी रैली
30 और 31 मई को पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियों से बीजेपी के महीने भर चलने वाले महासंपर्क अभियान की शुरुआत होगी. आपको बता दें कि पीएम 31 मई को राजस्थान अजमेर में एक बड़ी रैली के जरिए महीने भर चलने वाले प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे, लेकिन उससे पहले आज बीजेपी ने 9 साल के जश्न की तैयारियों को लेकर मीडिया दिग्गजों से मिलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज देश भर में प्रिंट मीडिया के संपादकों और पत्रकारों से संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस कैंपेन के दौरान एक खास वीडियो सीरीज चलाने की भी तैयारी की है। इसके लिए मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को अलग-अलग तरीके से दर्शाने वाली 4 वीडियो सीरीज चलाई जाएंगी। इन चार वीडियो सीरीज रैलियों के जरिए मोदी सरकार के काम को 4 अलग-अलग तरीकों में पेश किया जाएगा। सूत्रों की माने तो 31 मई से शुरू होने वाले महा अभियान के दौरान 9 विषयों को लगातार 9 दिनों तक ट्रेंड कराने की योजना है। इनमें मुख्य रूप से 9 निधि, 9 शक्ति, 9 धाम, 9 रत्न और 9 निर्माण जैसे विषयों को प्राथमिकता के आधार पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)