प्रदेश बिहार

15 साल की लड़की के पेट से निकाला गया 9.5 किलोग्राम का ट्यूमर, कई वर्षों से पेट दर्द से थी परेशान

9 kg tumor removed from stomach of 15 year old girl after surgery in Patna AIIMS

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर 15 साल की लड़की के पेट से करीब नौ किलोग्राम का ट्यूमर निकाला। बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली 15 वर्षीय लड़की पिछले कई वर्षो से पेट दर्द से परेशान थी। इस दौरान उसके परिजन इलाज के लिए पटना एम्स पहुंचे, जहां ऑपरेशन की सलाह दी गई। वैसे, डॉक्टरों के लिए यह ऑपरेशन आसान नहीं था, क्योंकि मरीज की हालत खराब थी।

डॉक्टर भी मरीज की जान बचाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। इसके बाद मरीज के पेट का ऑपरेशन कर 9.5 किलोग्राम का ट्यूमर निकाल लिया गया। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन के बाद तीन दिनों तक मरीज को आइसीयू में रखकर निगरानी की। पटना एम्स ट्रामा एंड इमरजेंसी के प्रमुख डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मरीज की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन उसके परिजनों की हिम्मत ने डॉक्टरों की टीम को भी हौसला दिया।

यह भी पढ़ेंःनीतू कपूर ने पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, आलिया भट्ट भी आईं नजर

उन्होंने कहा कि मरीज की स्थिति पहले से अब बेहतर है। ऑपरेशन टीम में डॉ. अनिल कुमार, डॉ. जगजीत पांडेय, डॉ. निशांत सहाय, डॉ. शिवशंकर, डॉ. सतीष, डॉ. सत्या, डॉ. शिव किशोर और डॉ राहुल शामिल रहे। उन्होंने कहा कि पटना एम्स के डॉक्टरों की टीम द्वारा पिछले एक महीने में तीन ऐसे जटिल ऑपरेशन किए हैं, जिसमें ट्यूमर को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को पेट में दर्द के साथ पेट में कोई गांठ महसूस हो तो एक अल्ट्रासाउंड करवाकर जल्द ही डाक्टर से परामर्श करना चाहिए।