फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को फरीदाबाद ग्रीन फील्ड कॉलोनी में 25 करोड़ की लागत से बनने वाली पीएनजी गैस पाइप डालने के काम का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड आज बहुत विकसित कॉलोनी हो गई है। जो काम फरीदाबाद में पिछले 50 सालों में नहीं हुए, वही काम मोदी और मनोहर के आने के बाद पिछले 8 सालों में हुए हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कें, बिजली, हाईवे, पार्क, स्टेडियम, यूनिवर्सिटी, महिला विश्वविद्यालय, यमुना-आगरा कैनाल पर पुल के साथ फरीदाबाद आज एक ऐसा शहर है जहां 500 मीटर के फासले पर दो-दो हाईवे हैं। आज फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में परिवर्तन आया है। हम देश के लिए संघर्ष करते हैं और दूसरे दल अपने परिवारों के लिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही 66 करोड़ की लागत से यहां बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 5 करोड़ की लागत से यहां सितम्बर माह के अंत तक आरएमसी रोड बनाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि जो काम घर के चूल्हे-चौके से शुरू हो उससे ज्यादा नेक काम कोई हो नहीं सकता और आज यह पीएनजी पाइप लाइन डालने का काम इसी की शुरुआत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले आठ सालो में बहुत से विकास कार्य हुए और बहुत से विकास कार्य किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अनीता शर्मा, अरविन्द गुप्ता, भरत भूषण, देव भरद्वाज, प्रवीण चौधरी, वीरेंदर भड़ाना, आकाश गुप्ता, आदित्य शर्मा, नारायण शर्मा, उमा शंकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…