फीचर्ड राजस्थान

राजस्थान में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से महिला सहित 8 की मौत

rain-min

जयपुरः राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश से राहत मिली और किसानों के चहरे खिले तो वहीं एक बार फिर आसमानी बिजली आफत बनकर गिरी। आकाशीय बिजली चपेट में आने महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश का दौर पूरे सप्ताह जारी रहेगा। हालांकि इसके लिए मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ें..नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, देश में फिर 16 हजार के ऊपर पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में बुधवार को पूर्वी राजस्थान के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आसमानी बिजली गिरने से मंगलवार को राजस्थान के तीन जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गए। मंगलवार देर शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। गर्मी-उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है।

प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान गई है। इनमें धमोतर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला भगली देवी (30) और देवगढ़ में ताराचंद मीणा (31) शामिल हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा स्थित एकलिंगपुरा पंचायत के गांव खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील और कमला भील पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि रावतभाटा के एकलिंगपुरा पंचायत के गांव खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील (40) और कमला भील (38) की मौत हो गई।

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखंड के भोराज गांव में मंगलवार शाम घर के आंगन में बैठे हुए मोहन पुत्र हीरा पारगी, सुनीता पुत्री मोहन पारगी व राजपाल पुत्र मोहन पर आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सोहनलाल पुत्र हीरा सहित परिवार के दो अन्य सदस्य झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है। रात में बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा पहुंचे। मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की।

जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। जालोर के कई हिस्सों में दो इंच तक बरसात हुई। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर में भी अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर के आसपुर में कल देर शाम से आज सुबह 8:30 बजे तक 120 मिलीमीटर और उदयपुर के जयसमंद में 100 मिलीमीटर बारिश हुई।एक तरफ दक्षिण राजस्थान के जिलों में तेज बारिश हुई तो दूसरी तरफ राज्य के अन्य शहरों में गर्मी के तेवर तेज रहे। जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में दिन में गर्मी के साथ ही उमस भरा मौसम रहा। गंगानगर में तो पारा 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला गया।

वहीं जैसलमेर, चूरू में पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के अजमेर में 36, भीलवाड़ा में 36, जयपुर में 36.6, पिलानी में 38.2, सीकर में 37.5, कोटा में 37, उदयपुर में 33.6, बाड़मेर में 37.4, जैसलमेर में 39.4, जोधपुर में 38, बीकानेर में 40.5, चूरू में 39.1, श्रीगंगानगर में 41.4, धौलपुर में 39.2, नागौर में 39.1, बूंदी में 36.8, बारां में 37.8, चित्तौड़गढ़ में 34.6, डूंगरपुर में 34.2, हनुमानगढ़ में 39.7, जालोर में 37.6, सिरोही में 34.4, अलवर में 38.1, बांसवाड़ा में 35.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 6 जुलाई को कोटा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में तेज बारिश हो सकती है। सात और आठ जुलाई को कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़ और राजसमंद में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)