देश फीचर्ड

प्रदेश में 8 IPS अफसरों का तबादला, दो वरिष्ठ अधिकारियों को मिलेगी DGP रैंक में प्रोन्नति

IPS tranfar
IPS

रांची: प्रदेश सरकार ने दो वरिष्ठ IPS अफसरों को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक में प्रोन्नति देने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है। जिन दो अधिकारियों को इस रैंक में प्रोन्नत किया जाना है, उनमें 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा और 1991 बैच के ए नटराजन शामिल हैं। बता दें कि बीते अगस्त और सितंबर महीने में झारखंड में डीजीपी रैंक के दो अधिकारी कमल नयन चौबे और एमवी राव सेवानिवृत्त हो गये थे।

ये भी पढ़ें..पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने शहीदों को किया नमन, बोले-कोरोना वारियर्स के रूप में दिया अभूतपूर्व योगदान

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो आईपीएस अफसरों को डीजीपी रैंक में प्रोन्नति देने से जुड़ी संचिका पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है। वहीं 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा फिलहाल रेल एडीजीपी और ए नटराजन बिजली बोर्ड की निगरानी शाखा में पदस्थापित हैं। बताया गया है कि राज्य में एडीजी, आईजी और डीआईजी रैंक में भी कई आईपीएस को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया चल रही है। प्रोन्नति के प्रस्तावों पर विचार करने वाली कमेटी की बैठक हाल में ही हुई है।

इन आठ IPS अफसरों को हुआ तबादला

इस बीच बुधवार की देर शाम झारखंड सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। मुरारी लाल मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय झारखण्ड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है, जबकि अश्वनी कुमार सिन्हा को झारखंड सशस्त्र पुलिस-04, बोकारो का समादेष्टा बनाया गया है। शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को झारखंड सशस्त्र पुलिस -09, साहेबगंज और मो अर्शी को झारखंड सशस्त्र पुलिस-07, हजारीबाग का समादेष्टा बनाया गया है। नाथू सिंह मीणा को जमशेदपुर का ग्रामीण एसपी और आर रमेशन को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। विनीत कुमार को संचार एवं तकनीकी सेवाएं का एसपी बनाया गया है। जबकि प्रभात कुमार को विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)