नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस के बड़ी संख्या में कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं। इसके चलते एयरलाइन को पिछले 12 घंटों में 78 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के एक साथ सिक लीव लेने का कारण एयरलाइन में किए जा रहे बदलाव हैं, जिसके खिलाफ यह कदम उठाया गया है।
एयरलाइंस में बदलावों से नाराज कर्मचारी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 2023 में टाटा समूह की बजट एयरलाइन AIX कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय को मंजूरी दे दी थी। सूत्रों ने कहा कि केबिन क्रू सहित वरिष्ठ कर्मचारी एयरलाइन द्वारा किए जा रहे बदलावों से खुश नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, जो उड़ानें रद्द की गई हैं उनमें घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। अकेले केरल के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों - तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर से लगभग एक दर्जन उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मध्य पूर्व के देशों में जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं।
यह भी पढ़ें-IT सेक्टर खो रहा है अपनी ताकत, एक साल में 70 हजार कर्मचारियों को निकाला
एयरलाइन के प्रवक्ता ने क्या कहा?
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारे केबिन क्रू का एक हिस्सा मंगलवार शाम से बीमार छुट्टी पर चला गया है। इसके कारण कई उड़ानों में देरी हो रही है और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हम इस मामले में क्रू के साथ खड़े हैं।" हम इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।"
एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, "यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। मौजूदा स्थिति हमारे मानकों को प्रतिबिंबित नहीं करती है। हम उन यात्रियों को पूर्ण रिफंड या रिफंड प्रदान करेंगे, जिन्हें उड़ान रद्द होने के कारण असुविधा हुई है।" "अगली तारीख़ के लिए एक नई उड़ान की पेशकश।" साथ ही यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आज उनकी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट है तो कृपया घर से निकलने से पहले जांच लें कि कहीं वह प्रभावित तो नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)