ब्रेकिंग न्यूज़ महाराष्ट्र

केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कईं गंभीर

6-people-died-many-serious

मुंबईः महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके के सोनारपाड़ा स्थित अमुदान केमिकल कंपनी में गुरुवार दोपहर बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। केमिकल कंपनी में आग लगने से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। डोंबिवली के विभिन्न अस्पतालों में 34 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से चार को आईसीयू में रखा गया है।

48 लोगों को कराया गया भर्ती

डोंबिवली एमआईडीसी के फेस नंबर दो स्थित अमुदान केमिकल कंपनी में एक के बाद एक तीन बॉयलर फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास की चार अन्य कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त कंपनी में 50 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन धमाका सुनकर कुछ मजदूर सुरक्षित बाहर आ गए। इस घटना में 48 घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अब तक कंपनी से छह शव निकाले हैं, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। करीब दस घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने दी जानकारी

अमुदान कंपनी में लगी आग ने पास की मेट्रोपोलिटन कंपनी, केजी कंपनी, अंबर केमिकल कंपनी और हुंडई कंपनी के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। कल्याण पूर्व, कल्याण पश्चिम, पलावा एमआईडीसी और ठाणे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग अभी भी काबू में नहीं है। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि केमिकल से लगी आग के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ेंः-मास्टरमाइंड हैं केजरीवाल...मैं स्वाति के साथ 10 साल रहा, मालीवाल के पूर्व पति ने की ये मांग

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि डोंबिवली में अमुदान केमिकल कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में अब तक 48 घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ के जवान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)