इटावाः यूपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश काल बन गई। इटावा में देर रात से बारिश के चलते दीवार गिरने से अलग-अलग हादसों में चार सगे भाई-बहन सहित छह लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सिविल लाइन इलाके में हुआ, जहां बारिश के कारण घर की दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई।हादसे में एक भाई और बुजुर्ग दादी बाल-बाल बच गई।
ये भी पढ़ें..पुतिन की घोषणा के बाद रूसी नागरिकों में हड़कंप, एयरलाइंस ने टिकट बेचने पर लगाई रोक
चीख पुकार सुनकर गांव वाले बरसते पानी में मदद को दौड़ पड़े। सूचना पर फट से पहुंचे पीआरबी 1611 के जवानों ने मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रपुरा गांव में रहने वाले स्वर्गीय कल्लू यादव और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। दंपति के पांच बच्चे थे। 10 साल का सिंकू, 9 साल का अभी, 6 साल का मोटे, 5 साल का कल्लू और तीन साल की आरती उर्फ बिट्टी है। सभी की देखरेख बूढी दादी चांदनी देवी के हवाले थी। परिवार के पास रहने को अपनी छत तक न थी। किसी तरह गुजर-बसर चल रहा था। उधर घटना पर सीएम योगी दुख जताया है साथी पीडित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।
कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत
दूसरा हादसा थाना इकदिल के ग्राम कृपालपुर का है यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। जिलाधिकारी अवनीश राय एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि चंद्रपुरा में बच्चों के स्वजन को शासन की ओर से स्वीकृत सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जाकारी के अनुसार जनपद के सभी स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है 24 सितंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
23 सितंबर तक स्कूल बंद
इटावा के डीएम अवनीश राय ने भारी बरसात को देखते हुए इटावा के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 22 सितम्बर से लेकर के 23 सितम्बर तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी स्कूलों के प्रबंधकों और संचालकों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखा जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)