प्रदेश फीचर्ड क्राइम

गो-तस्करों के चंगुल से बचाई गईं 6 गायें, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

Cows at a cowshed in Mathura. (

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मुदबिद्री में चलाए गए एक अभियान में छह गायों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। इन गायों को गाड़ी से कथित तौर पर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।

मुदबिद्री पुलिस स्टेशन हाउस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, "एक वाहन में से इन छह गायों को बचाया गया, जिसमें ये पीछे की ओर बंधे हुए थे। वाहन चालक सहित इस घटना के तीन आरोपी पीछे घाट की ओर खड़ी एक अन्य कार से फरार हो गए।" राज्य के तटीय क्षेत्र में मंगलुरु से लगभग 50 किमी उत्तर-पूर्व में मुदबिद्री है। राजेश कुमार ने आगे यह भी बताया, "मुदबिद्री के पुलिस निरीक्षक डी. एस. दिनेश कुमार ने शर्टहेडी के पास मुदुकोनाजे में इलाके की छानबीन के दौरान अपनी गाड़ी सड़क पर रोक दी क्योंकि ये आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे। जब गश्त लगा रही जीप ने वाहन को रोकने के लिए पीछा किया, तो कार पीछे की ओर उलट कर दूसरी गाड़ी से टकरा गई।"

यह भी पढ़ें- हाथरस केस: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार लखनऊ रवाना, कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष

इंस्पेक्टर ने अपनी आत्मरक्षा के लिए हवा में दो बार गोलीबारी की, लेकिन अपराधी दूसरी कार में भागने में सफल रहे।बचाए गए गायों को फिलहाल पुलिस स्टेशन लाकर उनके रहने की व्यवस्था की गई है। कुमार ने बताया कि, "आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) और कर्नाटक में गोहत्या की रोकथाम और पशु संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गैरकानूनी ढंग से मवेशियों की तस्करी, रैश ड्राइविंग और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उस वाहन के मालिक का भी पता लगा रही है, जिसमें मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।" वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है।