फीचर्ड पंजाब क्राइम

मूसेवाला हत्याकांड: तीर्थयात्री बन खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था आरोपी, पुलिस ने दबोचा

Moosewala massacre
मूसेवाला

नई दिल्लीः पंजाब में कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक संदिग्ध को रविवार को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर देहरादून से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि संदिग्ध खुद को बचाने के लिए हेमकुंड साहिब यात्रा के तीर्थयात्रियों में शामिल हो गया था। वह लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। इसके अलावा, पुलिस ने पांच और संदिग्धों को देहरादून से गिरफ्तार किया है, जिन्हें पंजाब लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..Shimla: आमने-सामने हुई टक्कर के बाद खाई में गिरे दो वाहन, तीन की मौत

कनाडा में रहना वाला गैंगस्टर गोल्डी बरार के एक करीबी साथी कार्तर चीमा को भी पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
पंजाब पुलिस ने बठिंडा से हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली बोलेरो और कोरोला की गाड़ी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ थार जीप से घर से निकले थे। इस दौरान 8 हथियारबंद बोलेरो और कोरोला कार में उनका पीछा कर रहे थे। मौका देखते ही बदमाशों ने मूसेवाला पर एके-94 और एके-47 असॉल्ट राइफल्स से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। सिद्धू मूसेवाला के पास बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर भी थी। लेकिन हमले वाले दिन वह उस गाड़ी को लेकर बाहर नहीं गए थे। सिद्धू मूसेवाला अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले थे।

बता दें कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस व एसटीएफ ऋषिकेश से देहरादून आने वाले मार्ग पर तैनात हो गई। टीम ने आइएसबीटी के पास आरोपितों की कार (पीबी-04क्यू-3936) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार शिमला बाइपास से पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) जा रहे मार्ग की तरफ मुड़ गई। पुलिस उनकी कार के पीछे लग गई और कुछ दूरी पर नयागांव पुलिस चौकी की टीम को अलर्ट कर दिया गया। चौकी के बाहर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर यातायात जाम कर दिया। जैसे ही आरोपितों की कार जाम में फंसी, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। वाहन में छह युवक थे, सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार मनप्रीत की भूमिका हत्याकांड में स्पष्ट है, लेकिन बाकी पांच संलिप्त हैं या नहीं, यह जानकारी पंजाब पुलिस ही दे सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)