मेरठः आजादी के अमृत महोत्सव और चौरी चौरा की घटना के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 30 नवम्बर को मेरठ में 575 ढोलवादकों द्वारा सामूहिक वादन किया जाएगा। गुरुवार को वर्चुअल बैठक में संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 12 मार्च से 15 अगस्त 2023 तक देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चौरी चौरा की घटना के 100 वर्ष के उपलक्ष्य में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक किया जा रहा है।
गुरुवार को वर्चुअल बैठक में संस्कृति मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित कराने व कार्यक्रमों का अभिलेखीकरण कराने के लिए कहा। प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन एवं राष्ट्रवादी साहित्य विशेषकर यूपी के अनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केन्द्रित पुस्तकों का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव व चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अक्टूबर से दिसम्बर 2021 तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेरठ में 30 नवम्बर को प्रदेश के 575 ढोल वादको (ढोल, मर्दंग, तबला आदि) द्वारा सामूहिक ढोल वादन किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित गैलरी, गोष्ठी व अभिलेखों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संगीत नाटक अकादमी के सचिव तरूण राज को नोड़ल अधिकारी नामित किया गया है।
यह भी पढ़ें-फिरहाद का दावा, टीएमसी में शामिल होने वाले हैं बीजेपी के...
प्रमुख सचिव संस्कृति ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रमों में 1 अक्टूबर को प्रयागराज में आजादी के सबरंग राष्ट्रीय कवि गोष्ठी, 15 अक्टूबर को गोरखपुर में आजादी का रंगोत्सव, 19 अक्टूबर को लखनऊ से पुस्तक रथ का प्रचालन, 31 अक्टूबर को शाहजहांपुर में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय शाहजहांपुर का लोकार्पण, 1 नवम्बर को वाराणसी में सामूहिक कथक प्रस्तुति, 16 नवम्बर को लखनऊ में कैनवास पर आजादी का अमृत महोत्सव विषयक पेंटिंग, 30 नवम्बर को मेरठ में ढोल वादन, दिसम्बर 2021 में वाराणसी में कला कुम्भ, दिसम्बर 2021 में कानपुर नगर में सुषिर वाद्य यंत्र तथा पुस्तको का प्रकाशन भी किया जाएगा। इस बैठक में मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)