उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक सिपाही को लगी गोली

encounter

गाजियाबादः गाजियाबाद की स्वाट टीम व थाना सिहानी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत हुई डकैती की घटना में वांछित 50 हजार के इनामिया शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। स्वाट टीम व थाना सिहानी गेट पुलिस की संयुक्त टीम चौकी लोहिया नगर क्षेत्र में हमदर्द चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, जो नही रुका।

ये भी पढ़ें..Morbi bridge: एक स्त्री से शापित है मोरबी जिला, जानें बार-बार हो रहे हादसे के पीछे की कहानी

स्वाट टीम व सिहानी गेट पुलिस टीम ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया और भगाने लगा। कर भागने लगा। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी व घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया गया। बदमाश की फायरिंग से हेड कांस्टेबल इरफान भी दाहिने बाजू में गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने सुधीर शर्मा नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, उस पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिहानी गेट के नेहरू नगर-3 में हुई डकैती की घटना में वांछित था एवं इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस को आरोपी से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सोने के गहने, एक चेकबुक बरामद हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)