Gopeshwar: हंस फाउंडेशन चिकित्सालय सतपुली की ओर से गुरुवार को चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत पाटी जखमाला में नेत्र शिविर लगाया गया। जिसमें 50 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर नि:शुल्क दवाईयां दी गईं।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र ने दी जानकारी
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र ने बताया कि, पाटी महिला मिलन केन्द्र में हंस फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित गया। जिसमें 50 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। उसमें से 15 नेत्र रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। जिनकी सर्जरी हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में निशुल्क की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Japan Earthquake : भूकंप के दौरान बाल-बाल बचे राजामौली
ग्राम प्रधान ने हंस फाउंडेशन का जताया आभार
ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली के नेत्र शिविर लगाने के लिए आभार जताया और उन्होंने कहा कि, इस तरह के शिविरों का आयोजन गांव में होना चाहिए, जिससे इसका लाभ ग्रामीण उठा सकें। इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र, कोर्डिनेटर संतोष, प्रवीन मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)