प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

श्रावण माह में भक्तों ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, बाबा विश्वनाथ मंदिर के चढ़ावे में 5 गुना बढ़ोत्तरी

5 times increase in offerings to Baba Vishwanath Temple
baba-vishwanath वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने न सिर्फ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) को नई और भव्य आभा से सुसज्जित किया है, बल्कि भक्तों को भी ऐसा मोहित किया है कि देश-दुनिया से बाबा भोलेनाथ के भक्त यहां आ रहे हैं। वाराणसी में योगी सरकार की बेहतरीन व्यवस्था और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के संकल्प का ही नतीजा है कि काशी पूरे देश में धार्मिक पर्यटन के नये प्रतिमान स्थापित कर रही है। आज काशी धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से देश की सबसे पसंदीदा जगह बनकर उभरी है। यही वजह है कि इस साल भगवान शिव की आराधना को समर्पित श्रावण माह में यहां सारे रिकॉर्ड टूट गए।

श्रावण माह में 16.89 करोड़ का चढ़ावा 

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 2023 के श्रावण माह में कुल 16.89 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है, जबकि 2022 के सावन माह में 3,40,71,065 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है। यानी 2022 के सावन महीने की तुलना में 2023 के श्रावण महीने में लगभग 5 गुना बढ़ोतरी हो गई है। जब से श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Mandir) का विस्तार 3000 वर्ग फीट से बढ़कर 5 लाख वर्ग फीट हो गया है, तब से प्रांगण में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ बाबा के दर्शन करना भी आसान हो गया है। परिणामस्वरूप, श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Mandir) में भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ गई है, जिससे मंदिर का खजाना भी बढ़ गया है। ये भी पढ़ें..Janmashtami: घर-घर जन्मे कन्हैया, नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजनों से गूंजा शहर

भक्तों के लिए बढ़ाई गईं सुविधाएं

मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि धाम के उद्घाटन के बाद से मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए सुविधाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए हैं। पेयजल, छाया व्यवस्था, चटाइयाँ एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। दर्शनार्थियों और पर्यटकों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के 50 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में 200 कर्मी और आगंतुकों को बेहतर सुरक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 कर्मी तैनात किये गये हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जगह-जगह लॉकर और हेल्पडेस्क लगाए गए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले वृद्ध एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निःशुल्क व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)