बंगाल

5 प्लेटफार्म बंद होने का सियालदह स्टेशन पर असर, भारी भीड़ से यात्री परेशान

sealdah-station

कोलकाता: सियालदह स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। इस कारण मुख्य और उत्तरी शाखाओं पर करीब 90 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। शुक्रवार को व्यस्त कार्यालय समय में ट्रेनें रद्द होने से हर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है, क्योंकि ट्रेनें समय पर नहीं चल रही हैं। ट्रेनें भारी भीड़ के साथ आ रही हैं, जिसके कारण कई लोग ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ रही है।

प्लेटफॉर्म बंद होने से यात्री परेशान

दैनिक यात्रियों की शिकायत है कि अधिकारियों ने उन्हें इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी है, जिसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि भीड़ के दबाव के कारण एक यात्री चलती ट्रेन से गिर भी गया है, ऐसा कई यात्रियों ने दावा किया है। 

 ये भी पढ़ेंः- NDA Meeting: एनडीए की बड़ी बैठक आज, PM मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता

वहीं प्रत्यक्षदर्शी आलोक पात्रा के अनुसार, ''टीटागढ़ और खड़दह के बीच मैंने एक छोटे लड़के को ट्रेन के दरवाजे से लटक कर लाइन पर गिरते देखा। लड़के के साथ क्या हुआ, यह समझ में नहीं आ रहा। स्थिति भयावह है।'' नैहाटी, कल्याणी, बैरकपुर, राणाघाट, शांतिपुर, बनगांव, हसनाबाद शाखा के यात्री परेशान हैं।

ये ट्रेनें चलेंगी

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उल्लेखनीय है कि सियालदह से रवाना होने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनें - सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, हाटे-बाजारे एक्सप्रेस, सियालदह-बालुरघाट एक्सप्रेस और सियालदह-आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस - सियालदह स्टेशन पर परिचालन के दौरान कोलकाता स्टेशन से चलेंगी। राजधानी और दुरंतो समेत अन्य लंबी दूरी की ट्रेनें समय पर चलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)