बिहार

स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबे 5 लोगों की मौत, गोताखोरों ने शवों को निकाला बाहर

nadi-me-dube-5-log

बेगूसराय:  मामला बिहार के बेगूसराय जिले के चकिया थाना के पास का है जहां, स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नदी से बरामद किया गया। जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, बरौनी से राजू शाह का परिवार एक बच्चे के मुंडन के लिए गंगा के सिमरिया घाट गया था। इसी दौरान छह लोग गंगा नदी में नहाने गए। स्नान करने के क्रम में सभी नदी की तेज धार में पहुंच गए और पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई।

गोताखोरों ने शवों को निकाला बाहर 

घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान गोताखोरों ने नदी से पांच लोगों के शव बरामद कर लिए। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: आग का गोला बनी CNG कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

एक साथ 5 मौत से क्षेत्र में पसरा मातम

 घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। मृतकों की पहचान बरौनी निवासी रोहित कुमार, बाबू साहेब, फुलवरिया निवासी कर्तव्य कुमार, अजय कुमार और ओम मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है। कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)