दिल्ली

राजधानी दिल्ली में 12 दिनों के अंदर आगजनी की 4 घटनाएं, 8 लोगों की हुई मौत

fire
आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मार्च की पहली तारीख से 12 तारीख के बीच आग लगने की चार बड़ी घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। इनमें सात लोगों की मौत शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गियों में आग लगने से हुई। शनिवार को अहलेसुबह पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित 60 झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्रत्यक्षदर्शियों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सुबह 3.30 बजे दमकलकर्मियों ने दो झुग्गियों से सात शव निकाले, जो पूरी तरह झुलसे हुये थे।

ये भी पढ़ें..पति जीन के बर्थडे पर प्रीति जिंटा ने शेयर किया बेहद रोमांटिक पोस्ट

इससे पहले 10 मार्च को दिल्ली के बवाना स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दमकलकर्मियों को इस बात की सूचना नहीं थी कि फैक्टरी के भीतर मजदूर मौजूद है। आग पर काबू पाने के बाद जब जांच प्रक्रिया शुरू हुई तो मजदूर का शव फैक्टरी की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर मिला। हालांकि, उक्त मामले में दमकलकर्मियों ने ड्रोन का भी सहयोग लिया था। वहीं आठ मार्च को दिल्ली के बवाना औद्योगिक इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू पर किया था। उससे ठीक एक दिन पूर्व यानी 7 मार्च को छतरपुर के डेरा गांव स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना हुई थी।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली 1,484 वर्ग किलोमीटर में बसी हुई है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही दिल्ली में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। राजधानी का दमकल विभाग इसकी अलग से तैयारियां करता है। इसके बावजूद सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक होती हैं और आग में झुलसने से लोगों की मौत होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)