मुंबई: चंद्रपुर जिले (Chandrapur) के घोड़जारी झील में रविवार को टहलने गए चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मनीष श्रीरामे (26), धीरज जाड़े (27), संकेत मोदक (25) और चेतन मंडाडे (17) के रूप में हुई है। चंद्रपुर पुलिस स्टेशन की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, चंद्रपुर जिले (Chandrapur) में स्थित घोड़जारी झील एक पर्यटक स्थल है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। रविवार को 8 लोग इस झील पर घूमने आए थे। इनमें से कुछ लोग झील के किनारे सेल्फी लेते हुए नहाने लगे। इसी बीच अचानक चार लोग झील में डूबने लगे। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। हालांकि इन लोगों ने किसी तरह इन चारों के शवों को झील से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रपुर (Chandrapur) पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें..सुप्रिया सुले की एक कॉल.. और शरद पवार को मनाने पहुंचे डिप्टी CM अजित...