प्रदेश उत्तर प्रदेश

यूपी में पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए 35 निरीक्षक

up-police

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के 35 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड-पे रुपये 5400 पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10 रुपये 5,100-1,77,500) में की गई है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रोन्नति कोटे में अवधारित 35 रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के 35 निरीक्षक (लिपिक वर्गीय) (गोपनीय, सहायक शाखा, आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा) को पुलिस उपाधीक्षक (लिपिक वर्गीय) (गोपनीय, सहायक शाखा, आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा) के पद पर प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़ेंःडब्ल्यूटीटी के फाइनल में भारत की दिव्या-स्वास्तिका की जोड़ी को मिली...

पुलिस उपाधीक्षक(लिपिक वर्गीय) (गोपनीय, सहायक शाखा, आशुलिपिक रिपोर्टर शाखा) के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में दिनेश कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार, कृष्णानन्द वर्मा, प्यारे लाला, शिव कुमार पाल, अवधेश कुमार, संजय कुमार वर्मा, महेन्द्र कुमार पन्त, अरविन्द कुमार त्यागी, मोहम्मद सईद खां, संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, लाल प्रताप सिंह, शिवज्ञान सिंह, संतोष दयाल, मेराज बेगम, संजय कुमार गुप्ता, राम लखन यादव, नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विजय शंकर त्रिपाठी, पारसनाथ पाण्डेय, मोहम्मद राशिद खान, अम्बरीश कुमार दीक्षित, बृजेश कुमार गुप्ता, सुरेश चन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, मुकेश चन्द्र, मोहम्मद इश्तियाक, तेज बहादुर सिंह, सैयद सरदार इब्ने हसन रिजवी, हृदय शंकर उपाध्याय, संजीव कुमार सक्सेना, अनिल कुमार मिश्र, शरद कुमार जैन व संजीव सक्सेना के नाम शामिल हैं।