प्रदेश मध्य प्रदेश क्राइम

दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में घूम रहे 3 तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

8522154121

जबलपुरः जिला मुख्यालय सिवनी से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव चौराहा से 08 किलो वजनी जीवित पैंगोलिन सहित तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी एवं वन विभाग जबलपुर की संयुक्त टीम ने पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरगी थाना अंतर्गत आने वाले मानेगांव चौराहे पर दबिश दी जहां पर रज्जन (44) पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया, जगदीश (28) पुत्र सूरज डेहरिया एवं रामस्वरूप (36)पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया तीनों निवासी ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव जिला सिवनी को लगभग 08 किलो वजन के दुर्लभ वन्यप्राणी पैंगोलिन के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गये आरोपितों ने बताया कि उन्होंने पैंगोलिन गुज्जर खमरिया के जंगल से पकड़ा है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये है। शनिवार को आरोपितों के पास से बरामद वन्यप्राणी पेगोंलिन को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-ओप्पो रेनो 6 Pro 5G Style, परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट स्मार्टफोन

सिवनी उत्तर सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनादौन कीर्ति मरकाम ने बताया कि पैंगोलिन के मामले में पकड़े गये आरोपित ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव के रहने वाले हैं, लेकिन वह गांव में रहते नहीं हैं। एक आरोपित दिल्ली और दो आरोपित जबलपुर में निवास करते हैं। आरोपितों द्वारा बताये गये स्थान पर वन्यप्राणी पैंगोलिन का कोई मूवमेंट आज तक नहीं देखा गया है। गुज्जर खमरिया मड़ का जंगल लखनादौन परिक्षेत्र की औरा बीट अंतर्गत आता है। वहीं, इस मामले में जबलपुर डीएफओ अंजना शुचिता तिर्की का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।