
ढाकाः बांग्लादेश के ब्राह्मनबारिया सदर उपजिला में नाव डूबने से 21 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रहा हैं। वहीं 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि नाव में 100 से अधिक यात्री सवार थे। जिले के पुलिस सुपरीडेंटेंड अनीसुर रहमान ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:15 बजे लोइस्का बील में हुआ।
ये भी पढ़ें..36 घंटे में अमेरिका ने लिया काबुल हमले का बदला, ISIS के गढ़ में बरसाए बम
सदर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी मोहम्मद इमरानुल इस्लाम ने बताया कि नाव चंपकनगर से आनंदबाजार की ओर जा रही थी और इसमें 100 से अधिक लोग सवार थे। दरअसल नाव रेत से भरे वेसल से टकराकर डूब गई। पुलिस, फायर विभाग और सिविल डिफेंस के लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने रेत से भरे वेसल से 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार बैद्य ने बताया कि मृतकों की पहचान के बाद उनके शव परिवार को सौंप दिए गए हैं। घायलों को ब्राह्मनबारिया अस्पताल लेकर जाया गया है। ब्राह्मनबारिया के पुलिस कमिश्नर हयात उत दउल्लाह खान ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति को तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)