फीचर्ड जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

श्रीनगर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 1 नागरिक की मौत

Srinagar: An unidentified militant has been killed in an ongoing encounter at Chawalgam area of South Kashmir’s Kulgam district in Srinagar on Thursday, November 11, 2021. (Photo: Nisar Malik /IANS)

श्रीनगरः मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के हैदरपोरा में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा एक आम नागरिक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा, "एक और अज्ञात आतंकी मारा गया (कुल 2)। ऑपरेशन जारी है।" पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। आतंकवादी जहां छिपे हुए थे, वहां जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, वे भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें..मुंबई में सैमसंग के सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर

गौरतलब है कि हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। कुल 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं। सुरक्षाबल अब चुन- चुनकर इनके सफाए में लगे हैं।

फर्जी सिम कार्ड गिरोह का भंडाफोड़

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने बारामूला जिले में एक फर्जी सिम कार्ड गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी व्यक्ति जाली दस्तावेजों का प्रबंध करने के बाद फर्जी सिम कार्ड का जुगाड़ कर लेता था। पुलिस ने कहा, "तीन लोगों - ओवैस फारूक वाजा, सुहैल अजीज और जाविद अहमद कंजवाल - को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी बारामूला के निवासी हैं।" पुलिस ने आगे कहा, "उनके पास से मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।" पुलिस ने कहा, "आरोपियों के खिलाफ यूए (पी) अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)