सांबा: सांबा जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए पुलिस ने शनिवार को दो तस्करों को 750 मिलीलीटर की 67 बोतल अवैध शराब और 1,18,100 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
67 बोतल अवैध शराब जब्त
नाका नाद पर वाहन चेकिंग के दौरान, SHO पीएस सांबा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन सांबा की एक पुलिस टीम ने सांबा से आ रही एक ऑल्टो कार को रोका, जिसका पंजीकरण नंबर JK08F-9567 था। चेकिंग के दौरान कार में बैठे आरोपियों के कब्जे से 67 बोतल अवैध शराब और 1,18,100 रुपये की नकदी बरामद हुई।
यह भी पढ़ेंः-West Bengal: मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से TMC नेता की हत्या
पुलिस ने जांच शुरू की
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल शर्मा पुत्र मुल्ख राज निवासी कृष्णापुर डोगरा तहसील बिलावर जिला कठुआ और वरुण शर्मा पुत्र तारा चंद निवासी गुजरू नगरोटा तहसील रामकोट जिला कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में एक्साइज एक्ट की धारा 48(ए) के तहत एफआईआर नंबर 148/2024 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)