उत्तर प्रदेश

यूपी में बीते 24 घंटों में आपदाओं से 17 की मौत, नौ लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से गई जान

4 people died due to lightning in Belsar village
heavy-rain लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में आपदाओं (disasters) से 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें आकाशीय बिजली से नौ जबकि सात लोगों की डूबने से जान चली गई। इसके अलावा एक की मौत सांप के काटने से हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है। जबकि बलिया में दो, सुलतानपुर और बदायूं एक-एक लोगों की जान गई हैं। वहीं बिजनौर में तीन लोगों की डूबने मौत हुई है। इसी तरह अमेठी में दो, सुलतानपुर, कानपुर देहात में 1-1 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा सीतापुर में सांप कटाने एक शख्स की जान चली गई।

इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश

बीते 24 घंटे में फर्रुखाबाद, इटावा, कासगंज, संभल, महाराजगंज, मैनपुरी, मुरादाबाद, कन्नौज में 30 मीलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 236.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत सामान्य के सापेक्ष 113 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश हुई जबकि 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलाव 20 जिलों में सामान्य तथा 18 जिलों में कम एवं 05 जिलों में कम बारिश दर्ज की गयी है। ये भी पढ़ें..भारी बारिश और बाढ़ से परेशान सब्जी कारोबारी, मंडी में देर से पहुंच रही सड़ी-गली सब्जियां बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा-यमुना नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है। प्रदेश के जनपद शामली, गाज़ियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर और गौतमबुद्नगर को छोड़कर कहीं भी अतिवृष्टि से जलभराव की स्थिति नहीं है। इन क्षेत्रों के कुल 5043 लोगों को बाढ़ शरणालय में रखा गया है, जिनके भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्थाएं की गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)