लखनऊः उत्तर प्रदेश प्रशासन को 17 और आईएएस अधिकारी मिल गये है। मंगलवार को विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 17 पीसीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दे दी गयी है। मंगलवार को इन अफसरों के आईएएस कैडर आवंटित करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। प्रोन्नत अफसरो में उमाकांत त्रिपाठी और नरेंद्र सिंह का नाम भी शामिल हैं ये दोनों अफसर नायब तहसीलदार से पीसीएस बने और अब उन्हें आईएएस संवर्ग मिला है।
17 पीसीएस अफसरों को आईएएस में पदोन्नति के लिए डीपीसी पिछले माह हुई थी। कमेटी ने उपयुक्त पाये गये 17 पीसीएस अफसरों को पदोन्नत करने की संस्तुति की थी। प्रमोशन की संस्तुति के बाद आज अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
यह भी पढ़ेंः-केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता हुई बैठक, पाकिस्तान का पानी रोकने...
जिन पीसीएस अफसरों को आईएएस पद पर प्रोन्नति दी गयी है उनमें श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रीति जायसवाल, संतोष कुमार वैश्य, धर्मेंद्र सिंह, आनंद कुमार शुक्ला, अरविंद कुमार मिश्रा, विजय कुमार, अवनीश सक्सेना, ऋतु सुहास, राजेश कुमार, शत्रोहन वैश्य, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, हिंमाशु गौतम, मुकेश चंद्रा, उमाकांत त्रिपाठी और नरेंद्र सिंह का नाम शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)