नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में अवैध रुप रह रहे 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि विदेशियों को फरवरी में गिरफ्तार किया गया और उन्हें निर्वासित किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि फरवरी माह में द्वारका जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्रवाई जारी रखते हुए विदेशियों को पकड़ने के लिए नारकोटिक्स सेल, AATS, द्वारका नॉर्थ और मोहन गार्डन थाने की टीमें गठित की गईं। विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए टीमें हरकत में आ गईं, जो बिना वैध वीजा के द्वारका के इलाके में रह रहे थे। टीमों ने नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट, उज्बेकिस्तान सहित 17 विदेशी नागरिकों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें..‘सपा सरकार ने यूपी को दिया था ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’, सीएम योगी का सपा पर करारा प्रहार
DGP ने कहा कि पकड़े गए सभी विदेशी नागरिक वैध वीजा के बिना भारत में समय से अधिक रह रहे थे। उन्हें विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) के समक्ष पेश किया गया, जिसने उनके निर्वासन का आदेश दिया। इसके चलते उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, बिना सत्यापन के रहने वाले विदेशियों को किराए पर कमरा देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)