देश

केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में 15 प्रशासनिक सदस्यों को नियुक्त किया

केंद्रीय-प्रशासनिक-अधिकरण

नई दिल्ल: केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) में 15 प्रशासनिक सदस्यों को नियुक्त किया है। इनमें आईएएस, आईपीएस और आईआरएस अधिकारी शामिल हैं। केंद्र की तरफ से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। नियुक्त किए गए सदस्यों में 1985 बैच के आईएएस मोहन प्यारे, 1985 के ही आईएएस सुमीत जेराथ, 1987 बैच के आईएएस रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, 1989 बैच के आईएएस अरुण कुमार, 1985 बैच के आईएएस अनिंदो मजूमदार, 1987 बैच के आईएएस बी आनंद, 1985 बैच के आईपीएस कुमार राजेश चंद्र शामिल हैं।

इसके अलावा आईआरएस रश्मि सक्सेना साहनी, आईआरएस श्रीकृष्णा, आईएएस संजीवा कुमार, आईएएस प्रमोद कुमार दास, आईआरपीएस आनंद सिंह खाती, आईएएस छबिलेन्द्र राउल, आईएएस संजीव कुमार और आईआरटीएस सुचित्तो कुमार दास की भी नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़ें-भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा को लेकर एलन मस्क ने...

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अपने आदेश में कहा है कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में प्रशासनिक सदस्य के रूप में 15 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से 4 वर्ष की अवधि के लिए या 67 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक जो भी पहले हो, के लिए नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 323-ए के तहत की गई थी। यह संघ के नियंत्रणाधीन अन्य प्राधिकरणों के मामलों के संबंध में लोक सेवाओं और पदों पर नियुक्त व्यक्तियों की भर्ती एवं सेवा की शर्तो से संबंधित विवादों व शिकायतों के न्यायनिर्णयन का प्रावधान करता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें