Pakistan News: इस्लामाबादः पाकिस्तान में आर्थिक संकट एक समस्या बनता जा रहा है। आटे की कमी के कारण भूखे 12 साल के एक लड़के ने एक दुकान से आटा चुराने की कोशिश की। तभी दुकानदार ने उसे पकड़ लिया तो उसे खंभे से उल्टा लटकाकर पीटा। घटना का वीडियो वायरल होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
पाकिस्तान इस वक्त गहरे संकट से गुजर रहा है। लोगों के पास खाने के लिए आटा तक नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान में आटे के लिए जगह-जगह लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। हालात ऐसे हो गए कि मुफ्त के आटे के लिए मची भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..Miss World 2023 की मेजबानी के लिए कश्मीर तैयार, कैरोलिना बिलावास्का...
पाकिस्तान में पर्याप्त गेहूँ उपलब्ध न होने के कारण 30-40 प्रतिशत मिलों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके कारण देश में आटे की भारी कमी हो गई। ऐसे में एक 12 साल के लड़के ने पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके के बोरा चौक स्थित एक दुकान से गेहूं का आटा चुराने की कोशिश की। दुकानदार ने उक्त बच्चे को दुकान से आटा चोरी करते हुए पकड़ लिया।
दुकानदार ने बच्चे को खंभे से बांधकर उल्टा लटका दिया और बुरी तरह पीटा। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)