
लखनऊः उत्तर प्रदेश में जेलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने के मद्देनजर बारह जेल अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस फेरबदल में प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेलों के जेल अधीक्षकों को भी बदल दिया गया है। प्रदेश में वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, गाजीपुर और फतेहगढ़ जेलों की सुरक्षा को लेकर निरंतर प्रश्नचिन्ह उठाए जा रहे थे। इस स्थानांतरण के बाद जेलों की सुरक्षा को और बढ़ा दिया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जेल अधीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिये है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रामधनी को गोरखपुर जिला कारागार से फतेहगढ़ जिला कारागार भेजा गया है। इसी तरह जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार कानपुर देहात, जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा को जिला कारागार मैनपुरी से गाजीपुर, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को जिला जेल कानपुर देहात से जिला जेल गौतमबुद्धनगर, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को जिला जेल गौतमबुद्धनगर से मऊ में तैनाती दी गयी है।
यह भी पढ़ेंःहत्यारोपित सुशील के साथ सेल्फी लेकर फंस गये पुलिसकर्मी, जांच का आदेशइसी तरह जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को जिला जेल उरई से मुजफ्फरनगर, जेल अधीक्षक अरुण सक्सेना को जिला जेल मुजफ्फरनगर से वाराणसी, जेल अधीक्षक प्रेमदास सलोनिया को जिला जेल रामपुर से आगरा, जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र को जिला जेल आगरा से अयोध्या, जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को जिला जेल अयोध्या से मथुरा, जेल अधीक्षक ओम प्रकाश कटियार को जिला जेल बुलंदशहर से गोरखपुर तथा जेल अधीक्षक अवनीश गौतम को जिला जेल मऊ से रायबरेली भेजा गया है।