देश फीचर्ड

Himachal: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 112 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा DGP डिस्क अवार्ड

police_recruitment-1
police constable

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में साल-2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से नवाजा जाएगा। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 112 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित करने के निर्देश जारी किए हैं। 15 महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को भी सम्मान मिलेगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीआईजी पीटीसी बिमल गुप्ता, डीआईजी सीआर मधुसूदन, राज्यपाल के एडीसी रमन कुमार मीणा, एसपी विजिलेंस अंजुम आरा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, एसपी पुलिस मुख्यालय डॉ. रमेश छाजटा, एआईजी पुलिस मुख्यालय साक्षी वर्मा, एसपी लाहौल -स्पीति मानव वर्मा, एसपी कानून एवं व्यवस्था सृष्टि पांडे, एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया समेत 112 अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा।

ये भी पढ़ें..Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए चयनित किए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में स्टेट सीआईडी से एसपी क्राइम विरेंद्र कालिया, इंस्पेक्टर नरेश शर्मा, और सीएम सिक्योरिटी से इंस्पेक्टर तवेंद्र सिंह, क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई महेश कुमार, अरविंद बेदी, धनी राम, एएसआई भूपेंद सिंह, एचसी सुरेश, मोहन दत्त, केशव कुमार, परदेव, एचएचसी मनोज भंडारी, एलसी कोमल, नीलम कुमार को डीजीपी डिस्क अवार्ड मिलेगा।

पुलिस मुख्यालय से आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा, आईपीएस डॉ. रमेश चंद्र छाजटा, कांस्टेबल योद्धा सिंह, एचएचसी विशाल ठाकुर, संदीप राणा, सुशील ठाकुर, विनोद, लेजेंद्र पठानिया, एएसआई बलवंत सिंह व मित्रदेव को अवार्ड दिया जाएगा। विजिलेंस से एसपी अंजुम आरा, कैलाश शर्मा, मुनीश कुमार, संदीप शर्मा, दीपक ठाकुर, प्रताप सिंह, ओरिंद्र, जसवीर सिंह, राजेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, वीर सिंह को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। एसपी रमन कुमार मीना को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला शिमला के रामपुर के डीएसपी चंद्र शेखर, एएसआई सूमेर चंद, एचसी रीचा शर्मा, एचएचसी देवी चंद, कांस्टेबल राकेश कुमार, गोपाल सिंह, जिला सोलन से इंस्पेक्टर सुनीता वर्मा, एएसआई लाल चंद, पुलिस जिला बद्दी से एसआई मोहर सिंह, कांस्टेबल तनप्रीत पाल, संदीप कुमार, एलसी आशा देवी तथा जिला सिरमौर से संगडाह के डीएसपी शांति सिंह, एसआई मस्त राम, एचसी पंकज चंदेल और किन्नौर जिला से एसआई किरण कुमारी, कांस्टेबल राकेश, चंद्र मोहन।

डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी करण गुलरिया, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कांस्टेबल भानू प्रताप, कांस्टेबल हरीश कुमार, बिलासपुर जिला से इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, हमीरपुर जिला से सब इंस्पेक्टर सतपाल, एचसी अश्वनी कुमार, कुल्लू जिला से इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोल्डन डिस्क, और हैड कांस्टेबल जगदीश चंद को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त लाहौल स्पीति से एसपी मानव वर्मा, एएसआई धीरज सेन, कांस्टेबल मनोहर लाल, चंबा जिला से डीएसपी अभिमन्यू वर्मा, सब इंस्पेक्टर पंकज, कांस्टेबल विक्रम सिंह और ऊना जिला से एएसआई प्रदीप सिंह, एएसआई सुरिंद्र कुमार, एचसी इंद्र कुमार, कांगड़ा जिला से एएसपी पुनीत रघु, आईपीएस सृष्टि पांडे, एचसी अर्जुन सिंह, विपिन कुमार, पीटीसी डरोह से आईपीएस बिमल गुप्ता, अनिल अवस्थी डीडीए, डीएसपी रेणू शर्मा, जुणगा से कांस्टेबल अमन कुमार, राज कुमार, एचसी राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, कबीर, एसआई इंद्र दत्त और फस्ट आईआरबीएन वनगढ़ से एलसी रजनी देवी और एचसी विपिन कुमार को यह पुरस्कार दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)