सीतापुरः मैं बहुत खुश हूं। पढ़ाई में निरंतर एकाग्रता से इस मुकाम को हासिल किया है। आगे चलकर मैं सिविल सर्विस में जाना चाहती हूं, इसलिए उसकी तैयारियों पर जोर दूंगी। आईएएस बनकर देश की सेवा करना मेरे लिए गौरव की बात होगी। यह कहना है माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने वालीं प्रियांशी सोनी का।
महमूदाबाद कस्बा अंतर्गत सीता इंटर कालेज की छात्रा प्रियांशी ने बताया कि परीक्षा के दौरान परिवार और स्कूल प्रबंधन का पूरा साथ मिला। शिक्षकों द्वारा बताए सुझावों के साथ तैयारी की। तैयारियों में प्रश्नों को हल करने के साथ-साथ पाठ्यक्रम को पढ़ने का मंत्र कारगार साबित हुआ। उसी का परिणाम है कि बेहतर अंक के साथ इस सफलता को पाने में वह कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि महमूदाबाद कस्बा स्थिति ग्राम पैतेपुर की रहने वाली प्रियांशी साधारण परिवार से आती है। उनके पिता दीपचंद सोनी की मृत्यु हो चुकी है। वह अपनी मां आशा सोनी तथा अपने बड़े भाई शोभित के साथ परिवार में रहती है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कला विषयों के साथ पढ़ाई करने वाली प्रियांशी ने 600 में से 590 (98.33 फीसद) अंक प्राप्त किए है।
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड