मुरादाबाद: वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के सुधीर कुमार ने बताया कि मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत यात्रियों के विरुद्ध किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 रेलगाड़ियों को चेक किया गया जिसमें 156 यात्री असामान्य रूप से यात्रा करने वाले अनाधिकृत यात्री पकड़े गए जिनसे 98,040 रुपये वसूले गए।
सोमवार को सुबह से रात तक मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टोशन पर डीआरएम अजय नंदन के कुशल निर्देशन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह के नेतृत्व में मण्डल में बिना टिकट अनाधिकृत यात्रियों के विरुद्ध समय-समय पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर चलाया जाता है।
इसी क्रम में सोमवार को मण्डल के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर इस अभियान को चलाया गया ताकि अनाधिकृत तथा अनियमित यात्रियों को गाड़ियों में तथा रेलवे प्लेटफार्म पर आने से रोका जा सके। आज कुल 18 टिकट चेकिंग स्टाफ ने प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुगंधा सिंह के नेतृत्व में किलेबंदी टिकट चैकिंग अभियान के तहत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर 10 रेलगाड़ियों को चेक किया तथा अनाधिकृत यात्रियों के खिलाफ किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाकर कुल 156 केस असामान्य रूप से यात्रा करने वाले अनाधिकृत यात्री पकड़े, जिनसे 98040 रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया।