Krishna Janmashtami 2023: नई दिल्लीः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म का विषेष पर्व है। सनातन धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर घर में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती है। इस दिन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भाद्रपद अष्टमी तिथि की मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर अवतरण हुआ था। इस दिन भक्त व्रत कर पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्रीकृष्ण के प्राक्टय पर्व को मनाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करने से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाती हैं। हर साल की तरह की इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर भक्तों में असमंजस की स्थिति है। इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 06 और 07 सितंबर 2023 को कब मनाई जाएगी। आइए जानते हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का शुभ समय और महत्व?
ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 16 August 2023: आज का राशिफल बुधवार 16 अगस्त 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
फीचर्ड
आस्था